Menu
blogid : 3769 postid : 738615

लोकसभा चुनाव अमेरिकी पद्धत्ति पर

सिर्फ हंगामे खड़े करना मेरा मकशद नहीं, मेरी कोशिश है ये सूरत बदलनी चाहिए।।।।।।।।
सिर्फ हंगामे खड़े करना मेरा मकशद नहीं, मेरी कोशिश है ये सूरत बदलनी चाहिए।।।।।।।।
  • 22 Posts
  • 4 Comments

क्या आपको नहीं लगता इस बार का लोकसभा चुनाव “नमो” अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की पद्धति से लड़ रहे है?? जहाँ आम जनता साफ़ रूप से ये महसूस कर रही है की वे प्रधानमंत्री के लिए सीधे तौर पर वोट कर रहे है. मैंने कई लोगों से संवाद किया और पता लगा की वे लोकल प्रत्याशी का नाम तक नहीं जानते उन्हें बस एक बात पता है की उन्होंने नरेंद्र मोदी को वोट किया है. और वैसे भी लोकसभा चुनाव में अच्छे नीतिकारों को चुनने पर जोर देना चाहिए जिन्हे राष्ट्रीय अवं अन्र्राष्ट्रीय स्तर की समस्यायों की अच्छी समझ हो एवं जो देश के लिए जाती, धर्म, समाज, छेत्र के आधार पर कोई भेदभाव किये बगैर अच्छी नीतिओं का निर्माण करें, न की सड़क, बिजली पानी की समस्यायों का हल निकालने के लिए. लोकल समस्यायों से निपटने के लिए प्रजातान्त्रिक व्यवस्था में कई स्तर के चुनाव होते है जिसमे ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, विधान सभा आदि है. राष्ट्रीय मुद्दों में महगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, आतंकवाद, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, चिकित्सा, महिला सुरक्षा आदि मुद्दे प्रमुख है.

अनुज कुमार करोसिया

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh